अम्बिकापुर – पिछले कुछ दिनों में सोशल साईट विवादों का केंद्र बनता जा रहा है…ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर के कोतवाली थाने में आया है यहाँ एक युवक ने सोशल साईट फेसबुक में मक्का मदीना के चित्र के ऊपर हनुमान जी के चित्र को बैठा दिया था जिस पर एक समुदाय के लोगो ने विरोध किया.. हालाकी यह फोटो एडिटटिंग कर के बनाई गई है फिर भी विरोध को देखते हुए पुलिस ने पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.. आपको बता दें शनिवार की शाम फेसबुक पर एक पोस्ट को देखकर एक समुदाय थाने के सामने भीड़ के रूप में जुटने लगे और विरोध करने लगे.. विरोध होता देख पुलिस ने भी स्थिति को भापते हुये तत्काल फेसबुक पर पोस्ट करने वाले आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है…वही गिरफ्तारी होने के बाद मामला शांत हुआ अब पुलिस मामले की जांच कर रही है…
बहरहाल अंबिकापुर में इन दिनों शोसल साईट पर पोस्ट के मामले अमूमन थाने और न्यायालय तक पहुच रहे है..और कई बार इन मामलों में सियासत भी गर्म हो चुकी है..जाहिर है की सोशल साइट्स का चलन पुलिस के लिए एक नई चुनौती के रूप में बन चुका है..