अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..प्रदेश निकाय के आह्वान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एनएचएम के 50 संविदा अधिकारी-कर्मचारियों ने राज्य सरकार से नियमितीकरण करने की माँग करते हुये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। जिससे स्वास्थ्य विभाग सारा कामकाज ठप्प हो गया है।
इस संबंध में संविदाकर्मियों का कहना है कि चुनाव के दौरान राज्य सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। किंतु सरकार अपने किये वादे से मुकरते हुये 21 सौ पदों पर नियमित भर्ती कर रही है। इस संबंध में कई बार सरकार को ज्ञापन के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराया गया किंतु सरकार ने इस पर गंभीरतापूर्वक कोई कार्रवाई नही की। सरकार के इस उदासीन रवैये से एनएचएम में कार्यरत संविदाकर्मियों का भविष्य अंधेरे में है जिसके कारण संविदा तौर पर काम करने वाले सभी अधिकारी कर्मचारी आंदोलन को मजबूर है।
नियमितीकरण को लेकर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमारी मांगे नही मान लेती। अंत मे आंदोलनरत सभी संविदा अधिकारी कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के दौरान मरीजो की सेवा करते अपनी जान गवाने वाले सभी स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सरकार द्वारा किये जा रहे वादाखिलाफी की निंदा करते हुये जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान दिलीप चंद्रा श्रीमती शैलो एक्का जीवेंद्र प्रताप सिंह इंद्रदेव सोनी रश्मि विश्वकर्मा नेहा गुप्ता रीता गुप्ता आकांक्षा गुप्ता नीतू एवं समस्त एनएचएम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।