छत्तीसगढ़ का कोरबा नगर पालिक निगम. जहां की सामान्य सभा बैठक में हंगामा हो गया. वजह ये थी कि भाजपा के तीन पार्षद को बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली. बताया गया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत तीनों पार्षद को बैठक में शामिल नहीं किया गया.
निगम आयुक्त ने नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सहित दो पार्षद को बाहर का रास्ता दिखाया. जानकारी के मुताबिक़ भाजपा के तीनों पार्षद रेपिड टेस्ट रिपोर्ट लेकर सदन में आये थे. बावजूद इसके अनुमति नहीं मिली.
ग़ौरतलब है कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थिति राजीव गांधी इंडोर ऑडीटोरियम में सामान्य सभा बैठक चल रही है.