राजनांदगांव.. जिले में स्थित दिग्विजय स्टेडिय के निर्माण में आर्थिक अनियमितता का मामला उजागर होने के बाद..अब कलेक्टर ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर कार्यवाही करने की अनुशंसा कर दी है..वही इस अनुशंसा के बात अब विभाग के अन्य अधिकारियों में भी हड़कम्प मच गया है..
दरअसल वर्ष 1988 में निर्मित दिग्विजय स्टेडियम के विस्तार के लिए प्रदेश की रमन सरकार ने 54 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी थी..और स्टेडियम मे निर्माण कार्य भी शुरू किया गया था..जिसकी देख रेख की बागडोर पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मे पर है..लेकिन स्टेडियम के निर्माण में आर्थिक अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद कलेक्टर द्वारा मामले की जांच कराई गई थी..और जांच में यह प्रमाणित हो गया था ..की बगैर मूल्यांकन के 38 लाख का फर्जीवाड़ा कर राशि आहरित की गई थी..
वही कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन एई सन्तोष सोनवानी,एसडीओ एसडी पोद्दार,व बीएस कंडा पर कार्यवाही करने की अनुशंसा कर दी है..