सूरजपुर. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंदरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रविवार को राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में सहभागिता दी. अभियान के तहत ग्राम जमदेई, कोरेया, रतनपुर, कन्दरई , गोदग्राम पेंडरखी एवं दूरस्थ वनांचल ग्राम अर्जुननगर, कदमपारा समेत क्षेत्र में संचालित ईंट भठ्ठों, घुमंतू परिवारों के बीच पहुंचकर शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया गया.
कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ हर वर्ग को समान रूप से प्राप्त हो. इसके लिए कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में चल रहे जागरुकता अभियान सहित अन्य आयोजनों में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों व छात्रों द्वारा अपनी भागीदारी उत्साह के साथ निभा रहे हैं.
इसी क्रम में आज अलग अलग टीम बनाकर स्वयं सेवकों व छात्रों ने क्षेत्र में संचालित ईंट भठ्ठों में कार्यरत श्रमिकों, घुमंतू खानाबदोश परिवारों एवं ग्रामीणजनों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकर कार्यक्रम के महत्व एवं उपयोगिता की जानकारी देते हुए. बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण हेतु मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की जानकारी देकर दवा की खुराक पिलाया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएचसी कन्दरई के डॉ. पीपी खलखो, एएनएम रुपकुमारी राजवाडे, रासेयो स्वयं सेवकों बादल, रोहित, लल्लूराज, खुश्बू, संजना, लीना, रमेश्वरी, मोहर साय, श्वेता, मुन्नी, शीला सहित बड़ी संख्या में छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाई है.