रायपुर. बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों और हॉलीवुड में भी अपनी अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया है.अभिनेता के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त करते हुए कुछ बातें लिखी हैं. उन्होंने ट्वीट कर इमरान की अंग्रेजी मीडियम और हिंदी मीडियम फिल्म को संदर्भित करते हुए लिखा आप अंग्रेजी मीडियम से हो या हिंदी मीडियम आप अपनी कला में निपुण है तो आप असली चैंपियन हैं.
आपको बता दें कि मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. मालूम हो कि इरफान ने साल 2018 में यह जानकारी दी थी कि वो हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। इसके बाद वो इलाज के लिए लंदन चले गए लेकिन पिछले साल वो देश लौट आए. अब मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और सांस लेने में परेशानी होने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां वो आईसीयू में भर्ती थे. अब उनका निधन हो गया है. फिल्ममेकर शूजित सरकार ने इसकी जानकारी दी. विदित हो कि इरफान ने 54 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली. इसी 25 अप्रैल को माँ का देहांत हुआ था. आख़िरी फ़िल्म इंग्लिश मीडियम में अभिनय किया था.