राजपुर (पूरन देवांगन) जिले के विकास खंड शंकरगढ़ के दोहना में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस तिहार में पहुच रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा बाटे गए निमंत्रण पत्र में जिला लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष के नाम न होने से उन्होंने इस पर आपत्ति करते हुए इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से करने की बात कही।
जिला लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्रीमती मनपतिया सिंह ने राजपुर रेस्ट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वन विभाग द्वारा संभाग स्तरीय इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है जिसमे लगभग बीस करोड़ रुपये बोनस का वितरण किया जा रहा है।क्षेत्र में हो रहे इतने बड़े कार्यक्रम के बावजूद महिलाओं को इसके उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है।राज्य शासन एक ओर तो महिलाओं को आगे लाने की बात कहती है और दूसरी ओर महिलाओं को उपेक्षित कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस लापरवाही की शिकायत मुख्यमंत्री सहित राज्यपाल से की जायेगी।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह,पूरन जायसवाल,सुधीर अम्बष्ठ,सुनील सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।