सूरजपुर (बिट्टू सिंह राजपूत) नगर पंचायत जरही में बहुत दिनों से हो रही पशु चिकित्सालय की मांग को देखते हुय क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के गृहमन्त्री रामसेवक पैकरा के द्वारा पशु औषधालय सरकार से क्षेत्र की जनता के लिये मांग किया गया व इस मांग को सर्वोपरि रखते हुय छत्तीशगढ़ सरकार के द्वारा पशु चिकित्सालय दिया गया था । जिसका की आज जरही में प्रदेश के गृहमन्त्री श्री पैकरा के द्वारा सुभारम्भ किया गया ।
लेकिन लोगो के गले से एक बात नहीं उतर रही है की पशु चिकित्सालय जरूरी था लेकिन इतना भी नहीं की इंसानों के चिकित्सालय को बंद कर उसमे पशुचिकित्सालय खोला जाए..दरअसल 17 जनवरी 2015 को प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह जरही आये थे और उन्होंने 42 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का लोकार्पण किया था इस कार्यक्रम में बतौर कार्यक्रम के अध्यक्ष गृह मंत्री राम सेवक पैकरा भी उपस्थित थे लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद इंसानों के इस अस्पताल को पशु चिकित्सालय बना दिया गया है और उसका लोकार्पण खुद गृहमंत्री के द्वारा किया गया है..