अम्बिकापुर
चिटफंड कंपनी के चक्कर में पड़कर एक लाख साठ हजार रूपयेे गंवाने वाले व्यवसायी की शिकायत पर आज पुलिस ने चिटफंड कंपनी के प्रबंधक व दो एंजेेंटों के विरूद्ध चार सौ बीसी का मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रम्हरोड़ पंचशील गली में संचालित आइडोल इंडिया कंपनी में सत्तीपारा निवासी 29 वर्षीय कपडा व्यवसायी लक्ष्मण सोनी आत्मज एनसी राम सोनी द्वारा जून 2014 से प्रति दिन 400 रूपये जमा किया जा रहा था ।
लक्ष्मण सोनी द्वारा 15 माह में कंपनी में 1 लाख 60 हजार रूपये जमा कराये गये थे । लक्ष्मण सोनी के अनुसार उसके द्वारा जामा कराये पैसों की पूर्णतः अवधि इस वर्ष अगस्त में पूर्ण हो गयी जिसके बाद उसने कंपनी से पैसे वापस देने की मांग की । इस पर कंपनी के प्रबंधक गौतम दास तथा उससे पैसे लेने वाले एंजेंट देवीगंज रोड़ निवासी प्रेम गुप्ता तथा जोडा पीपल चैक निवासी विशाल गुप्ता द्वारा रोज आज कल का बहाना कर टरकाया जाता था । तीन माह तक कंपनी द्वारा उसे घुमाया जाता रहा जिसके बाद भी पैसा नहीं मिलने पर आज लक्ष्मण सोनी ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में की जिस पर पुलिस ने गौतम दास , प्रेम गुप्ता व विशाल गुप्ता के विरूद्ध धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार उक्त चिटफंड कंपनी में लगभग 250 लोगों ने अपनी पैसे जमा कराये है जिनमे से कईयों को कंपनी द्वारा पैसा भुगतान करने के नाम पर घुमाया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि कंपनी के विरूद्ध और लोंगों द्वारा भी जल्द ही शिकायत की जा सकती है।