283 लोगों से 3.50 लाख रूपये ठगी
अम्बिकापुर
अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को नगर के जोड़ा पीपल मार्ग में एक चिटफंड कंपनी के कार्यालय में दबिश दी। पुलिस ने आधे घंटे तक दस्तावेज खंगालने के बाद दुकान को बंद करा दिया है और दस्तावेज अपने साथ ले जाकर जांच में जुट गई है। चिटफंड कंपनी द्वारा नगर में 283 लोगों से 3.50 लाख रूपये ठगी करने की शिकायत आई है।
जानकारी के मुताबिक जोड़ा पीपल मोहल्ले में कर्तव्य एग्रोटेच को ऑपरेटिव्ह सोसायटी लिमिटेड के नाम से संचालित यह चिटफंड कंपनी एक साल में मेम्बरसिप के माध्यम से 283 लोगों को अपने साथ जोड़ा। उक्त लोगों से 100 रूपये से अधिक राशि जमा करवाकर उन्हें ब्याज देने के नाम पर 3.50 लाख रूपये ऐंठ लिये। उपभोक्ताओं को जब इसके फर्जी होने की आशंका लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। शिकायत पर पुलिस ने आज उक्त चिटफंड कंपनी में छापेमारी कार्यवाही की है। कार्यवाही के दौरान दुकान में राहुल तिवारी निवासी कटनी, एजेंट सुखदेव निवासी रेवापुर दरिमा उपस्थित थे। पूछताछ में पता चला कि ब्रांच मैनेजर भरत लाल जांगड़े जो बिलासपुर का रहने वाला है। वह कई दिनों से ऑफिस नहीं आ रहा था। राहुल तिवारी द्वारा ही महीनों से कंपनी की देखरेख की जा रही थी। पुलिस ने चिटफंड कंपनी में मौजूद सारे दस्तावेज को जप्त कर ली है और जांच हेतु थाने ले गई है। पुलिस के अनुसार कई और उपभोक्ता रूपये जमा किये होंगे।