बच्चे और DEO पहुँच गए थे स्कूल..मगर गुरुजी थे नदारद..किया 3 को शो कॉज नोटिस जारी..AC ट्राईबल से की कार्यवाही अनुशंसा..

बलरामपुर.. छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर बसे जिले में शिक्षा विभाग ने लापरवाह शिक्षकों पर लगाम लगाने की मुहिम शुरू कर दी है..और सुबह से ही जिला शिक्षा अधिकारी बी एक्का, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी विनोद गुप्ता की संयुक्त टीम जिले के सरकारी स्कूलों में छापेमारी की शैली में कार्यवाही कर रही है..वही कल बलरामपुर ब्लाक के ग्राम सीतारामपुर पाठ में शिक्षा अधिकारी की टीम औचक निरीक्षण के लिए पहुँची थी..स्कूल के साथ आश्रम का भी निरीक्षण किया गया..

बता दे कि जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में निकली टीम ने ग्राम सीतारामपुर पाठ में स्कूलों और आदिम जाति कल्याण विभाग के बालक आश्रम का निरीक्षण किया ..इस दौरान आश्रम अधीक्षक और दो भृत्य अनुपस्थित पाए गए थे..जिनके विरुद्ध कार्यवाही की अनुशंसा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को पत्र लिखा है..जबकि स्कूलों से नदारद तीन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया गया है..

IMG 20191004 102818IMG 20191004 103004IMG 20191004 103031IMG 20191004 103046

बता दे कि हाल ही के दिनों में शिक्षा विभाग ने मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे वाड्रफनगर ब्लाक के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर 1 शिक्षक को निलंबित करते हुए 14 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था..