• सब्जियों की आवक शुरू होने से डाउन हुए सब्जियों के रेट
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉक डाउन के दौरान सब्जी विक्रेता से फोन पर बात कर बाजार में सब्जियों के दाम और किसानों को मिल रही कीमत के बारे में जानकारी ली. श्री बघेल ने आज अपने निवास से कोरबा के सब्जी विक्रेता गोरेलाल चंद्रा को फोन मिलाया और बाजार में सब्जियों के दाम से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि किसानों को सब्जियों का बराबर दाम मिल रहा है या नही. बाजार में सब्जियों के दाम बढ़े तो नही है.
गोरेलाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि किसानों को सही दाम मिल रहा है. लॉकडाउन की शुरूआत में सब्जियों के दाम बढ़े थे, लेकिन देहात से अब सब्जियों की आवक शुरू होने से दाम डाउन हुए हैं. दो-चार रूपए ज्यादा लेकर लोगों को सब्जियां बेच रहे हैं. श्री बघेल ने उनसे कहा कि यह संकट का समय है. लोगों को सही दाम पर सब्जियां मिलनी चाहिए. उन्होंने दुकान पर ज्यादा भीड़-भाड़ ना होने और लोगों के बीच एक मीटर की दूरी बनाकर सब्जियां बेचने की समझाईश दी.