प्रदेश के इस सब्जी मंडी पर लॉकडाउन की उड़ाई गई धज्जियां.. भारी तादाद में एक जगह इकठ्ठे दिखे लोग.. गाइडलाइन का नहीं किया गया पालन..

गरियाबंद. देश समेत पूरे प्रदेश में इस वक्त 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. कोविड-19 नामक इस महामारी से जहां एक और लोग खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वही गरियाबंद के राजिम नवापारा के सब्जी मंडी में लॉक डाउन का सरेआम धज्जियां उड़ाई गई.

राजिम नवापारा के सब्जी मंडी में इतनी भीड़ देखने को मिली जितनी किसी आम दिनों में देखने को मिलती है. यहां तक कि सब्जी वाले थोक व्यवसायियों द्वारा गाइडलाइन का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया. सब्जी वाले थोक व्यवसायियों ने मांस तक नहीं पहना हुआ था. साथ ही उन्होंने गाइडलाइन के हिसाब से गोल घेरे भी नहीं बना रखे थे.

इतना ही नहीं ग्रामीण अंचलों के लोग घर से बाहर आकर गुटों में चौक चौराहों में इकट्ठे हो रहे थे. लोगों में कोरोना का डर बिल्कुल भी नहीं देखने को मिला. इसके साथ ही लोगों ने लॉक डाउन का उल्लंघन भी किया जहां पर पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे दिखाई दिया.

img 20200331 2036475571960065000878311
img 20200331 2036083109038086703774532
img 20200331 2037011315911982344292003