अम्बिकापुर। जालंधर, पंजाब में 30 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित 20वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर कॉर्फबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की सब-जूनियर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (सिल्वर मेडल) हासिल किया। इस उपलब्धि में सरगुजा जिले के युवा खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ ने केरल-दिल्ली को हराकर फाइनल में बनाई जगह
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीम में आयुष बारी, ऋत्विक राज गुप्ता, संजना मिंज और रजनी कांता ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। टीम ने केरल और दिल्ली जैसी मजबूत टीमों को हराते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, फाइनल मुकाबले में उन्हें कड़ी टक्कर के बाद दूसरा स्थान मिला, लेकिन यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है।
सरगुजा में बढ़ रही कॉर्फबॉल की लोकप्रियता
कोच राजेश प्रताप सिंह ने यह भी बताया कि सरगुजा जिले में बास्केटबॉल के अलावा अन्य खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। खासतौर पर कॉर्फबॉल का नियमित प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे नई पीढ़ी को इस खेल में आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं।
खिलाड़ियों को मिल रही बधाइयां
सिल्वर मेडल जीतने पर गौरव सिंह, सौरभ सिन्हा, रजत सिंह, प्रियंका पैकरा, प्रज्ञा मिश्रा, खुशबू गुप्ता, अभिषेक शर्मा और विक्की भगत समेत अन्य खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के खेल विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जिससे आने वाले वर्षों में राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकें।