सूरजपुर। जिला प्रशासन और कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देश पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सूरजपुर द्वारा रेण नदी के तट, छठ घाट पर विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे रोपित किया गया एवं उसकी व्यापक सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की गई। इस दौरान कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक प्रेमनगर-04 खेलसाय सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, जिला शिक्षा अधिकारी के कर कमलों द्वारा वृक्षा रोपण की शुरुवात की गई।
इसके बाद विभिन्न शिक्षक संघ एवम जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण कार्य किया। छ्त्तीसगढ टीचर्स के जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह तथा रंजय सिंह ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ मे शिक्षक साथियों से हर घर, गली, गांव में पौधा लगाने की अपील की।
इस दौरान सूरजपुर जिले के विभिन्न विकासखण्ड क्रमशः रामानुजनगर से पीताम्बर मराबी, प्रेमनगर रामबरन सिंह, सूरजपुर से चंद्रदेव, प्रतापपुर से नागेन्द्र सिंह, ओड़गी से विनोद केराम तथा भैयाथान से जितेंद्र सिंह सहित जिला पदाधिकारीगण सुरविन्द गुर्जर, मयाती कच्छप, सुशीला कुजूर, अनिल चक्रधारी, रहमान खान, राजेश्वर सिंह, मुकेश मुदलियार, दीपक झा, बाल साय चक्रधारी, राम चन्द्र सोनी, नन्द कुमार, नरेश गुप्ता, हजारी चक्रधारी, चन्द्रविजय सिंह, सत्यपाल सिंह, गुलाब सिंह, शोधन किंडो, मिथिलेश पाठक, रोहित चन्द्र वंशी, अरविंद तिवारी, लाल साय सिंह, बृजेश चक्रधारी, संतोष मरकाम, रोशन सिंह कंवर, रामराज्य यादव, सञ्जय जायसवाल, शांति सिंह, रीना बड़ा, जितेंद्रनाथ दुबे,
उमेश गुर्जर, शिवलाल सिंह, निलिमा कुशवाहा, रविनाथ तिवारी समेत सभी संवर्ग के शिक्षक उपस्थित थे।