बेमेतरा. छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होने के बाद अब एक बार फिर नगर निगम से लेकर नगर पंचायत तक परिवर्तन की बयार बहती हुई दिखाई दी रही है। इसी कड़ी में बुधवार को नवागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में असफल साबित हुए। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें पद से हटा दिया गया है। अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पार्षदों ने मतदान किया।
बेमेतरा जिले के नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष तिलक घोष के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव लाकर वोटिंग की गई। जिसमें अध्यक्ष तिलक घोष को महज दो मत प्राप्त हुए, जबकि उनके विरोध में 12 पार्षदों ने मतदान किया। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुए मतदान में 15 पार्षदों में 14 पार्षद उपस्थित रहे।
नगर पंचायत में हैं कुल 15 पार्षद
बता दें कि, नगर पंचायत नवागढ़ में कुल 15 पार्षद हैं, जिसमें से 8 पार्षद कांग्रेस से, 6 पार्षद भाजपा से और एक पार्षद निर्दलीय है। कांग्रेस पार्षदों के क्रॉस वोटिंग के चलते अध्यक्ष को अपनी कुर्सी बचाने में असफल रहे। अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव पास होने के बाद सभी पार्षदों ने कैबिनेट मंत्री दयाल दास से मुलाकात कर बधाई दी।