रायपुर..प्रदेश के सीनियर आईपीएस और पूर्व एसीबी प्रमुख आईपीएस जीपी सिह के विरुद्ध राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है..ऐसा पहली बार हुआ है..जब किसी आईपीएस पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है..वही प्रदेश में आईपीएस जीपी सिह के ठिकानों पर हुए एसीबी और ईओडब्ल्यू के ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद हड़कम्प मचा हुआ है..
दरअसल एसीबी और ईओडब्ल्यू की छापेमारी के दौरान बरामद चिट्ठियों को आधार मानते हुए एसीबी की शिकायत पर रायपुर कोतवाली में आईपीएस जीपी सिह के विरुद्ध राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है..विश्वस्त सूत्रों की माने तो छापेमारी में मिले चिट्ठियो में सरकार के खिलाफ षडयंत्र रचने को आधार मानते हुए एफआईआर दर्ज किया गया है!..
बता दे कि हाल ही के दिनों में एडीजी प्रशासन अकादमी रहे जीपी सिह पर ईओडब्ल्यू और एसीबी ने शिकंजा कसते हुए..उनके एक से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की थी..और तब खुलासा हुआ था..की आईपीएस जीपी सिह के पास अनुपातहीन सम्पत्ति है..जो की आय से अधिक है..जिसके बाद आईपीएस जीपी सिह को राज्य सरकार ने निलम्बित कर दिया था!..