Chhattiagarh 10th And 12th Revaluation And Retotaling Online & Ofline Registration: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12वीं का रिज़ल्ट जारी हो गया हैं। बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल का परिमाण 9 मई को जारी कर दिया गया हैं। ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने रिज़ल्ट से असंतुष्ट या नाखुश हैं वे स्टूडेंट्स पुनर्मूल्यांकन (यानी रिवैल्यूशन- अपने परीक्षा कॉपी को फिर से चेक करवा सकते हैं) और पुनर्गणना (यानी रिटोटलिंग- दिए गए नंबरों को फिर से गिनती करवा सकते हैं) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड द्वारा 24 मई तक का टाइम दिया गया हैं। यदि स्टूडेंट्स द्वारा रिवैल्यूशन कराया जाता हैं तो 10 नंबर से ज्यादा नंबर बढ़ना चाहिए। नहीं तो रिज़ल्ट में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इसी तरह रिटोटलिंग कराते हैं तो एक भी नंबर कम या ज्यादा होता हैं तो रिज़ल्ट में परिवर्तन हो जाएगा। और अंकसूची में चेंज होकर आएगा। स्टूडेंट्स इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड़ में आवेदन कर सकेंगे।
दरअसल, पिछले कई वर्षों में ये भी देखा गया हैं कि, रिवैल्यूशन के बाद कई स्टूडेंट्स के अलग अलग सब्जेक्ट में 15 से लेकर 30 नंबर तक नंबर बढ़ा हैं। जिसके बाद फेल स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। इतना ही नहीं कई स्टूडेंट्स तो रिवैल्यूशन के बाद टॉप-10 में भी स्थान प्राप्त कर लेते हैं। ऐसे में माना जा रहा हैं कि, इस बार भी अधिक संख्या में पुनर्मूल्यांकन के लिए स्टूडेंट्स आवेदन करेंगे। आपको बता दें कि, इस साल पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के साथ- साथ उत्तर पुस्तिका का छाया प्रति भी ले सकते हैं। जिसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना और उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति लेने के लिए आवेदन फीस अलग-अलग निर्धारित किया गया हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए हर सब्जेक्ट के लिए 500 रुपए रखा गया हैं। वहीं, पुनर्गणना के लिए हर सब्जेक्ट के लिए 100 रुपए हैं। इसके अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति लेने के लिए 500 रुपए फीस हैं। सभी के लिए 24 मई तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, बीजापुर, जगदलपुर, राजनांदगांव, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, खैरागढ़, मानपुर, मोहला और आदिवासी बहुल नक्सली इलाकों के स्टूडेंट्स को पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन शुल्क में 50 % की छूट दी जाएगा। मतलब इन इलाकों के स्टूडेंट्स को पुनर्मूल्यांकन के लिए 250 रुपए ही देना होगा। हालांकि, पुनर्गणना और उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति के लिए फीस में छूट नहीं दी गई हैं।
बता दें कि, इस साल कक्षा 10वीं बोर्ड के परीक्षा में 75.61% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसमें 59 स्टूडेंट्स ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया हैं। 10 वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 3 लाख 42 हज़ार 511 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसी तरह 12 वीं बोर्ड के परीक्षा में 80.74% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसमें 20 स्टूडेंट्स ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया हैं। 12 वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 2 लाख 58 हज़ार 704 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
इन्हें भी पढ़िए – छत्तीसगढ़ में 16 लाख की चावल घोटाला: ऐसे हुआ खुलासा, शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक समेत 3 पर करवाई