Chhattisgarh Summer Vacation 2024: छत्तीसगढ़ में वर्तमान समय में पढ़ रही भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में गर्मी की छुट्टी में संशोधन किया गया हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 1 में से स्कूली बच्चों को मिलने वाली ग्रीष्मकालीन छुट्टी अब आज यानी 22 अप्रैल से ही मिल रही हैं। इस बाबत स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया हैं। इस साल स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 55 दिनों की होगी।
दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश में कहा गया हैं कि, 11 अक्टूबर 2023 को जारी आदेश में शासकीय, अनुदान प्राप्त और गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों की छुट्टी 1 मई 2024 से 15 जून 2024 तक घोषित किया गया था। जिस पर अब संशोधन हुआ हैं। आदेश में आगे लिखा गया हैं वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे भीषण गर्मी व लूं के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आकांक्षा को ध्यान रखते हुए राज्य शासन ने शासकीय, अनुदान प्राप्त और गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन किया गया हैं। जिसके मुताबिक, अब ग्रीष्मकालीन अवकाश 22 अप्रैल 2024 से 15 जून 2024 तक रहेगा। इस तरह इस साल छत्तीसगढ़ में 45 दिन से बढ़कर 55 दिनों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी होगी।
हालांकि, ये छुट्टी सिर्फ छात्रों के लिए होगी, शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिलेगी। मतलब शिक्षा विभाग की तरफ से जारी इस आदेश के बाद शिक्षकों में निराशा हैं।
इन्हें भी पढ़िए – इंडी गठबंधन के समर्थक आपस में भिड़े, खूब चलीं कुर्सियां और डंडे, सिर भी फूट..
पढ़िए आदेश –