CG Big Breaking: विभाग ने 19 BEO की छुट्टी कर दी, पद से हटाकर फिर से स्कूलों में भेजा, देखें लिस्ट…

Raipur: छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने 19 खंड शिक्षा अधिकारियों को हटाकर उनकी सेवाएं फिर से स्कूलों में लौटा दी हैं। जिसका आदेश 2022 के खत्म होने से ठीक पहले 30 दिसंबर को जारी हुआ। जारी आदेश में ऐसे ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसरों का नाम शामिल है। जिनका मूल पद व्याख्याता हैं। जिन्हें प्रभार में खंड शिक्षा अधिकारी का पद दिया गया था। जिनको फिर से स्कूलों में पदस्य किया जा रहा है। साथ ही, नवीन पदस्थापना आदेश भी जारी कर गई है।

जारी आदेश में सरगुजा संभाग के 6 बीईओ को स्कूलों में ट्रांसफर करते हुए नवीन पदस्थापना दी गई हैं। जिसमें अम्बिकापुर जिले से सूरज प्रताप सिंह (व्याख्याता अंग्रेजी) प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर को शा.उ.मा.वि. शिवनाथ पुर विकासखंड सीतापुर और योगेश मिश्रा (व्याख्याता अंग्रेजी) प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर को शा.उ.मा.वि. बसकेपी विकासखंड कुसमी जिला बलरामपुर में तबादला करते हुए नवीन पदस्थापना जारी किया गया हैं।

सूरजपुर जिले से फुलसाय मरावी (सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी) प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी भैयाथान को कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी भैयाथान और विनोद कुमार दुबे (व्याख्याता जीवविज्ञान) प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर को शा.उ.मा.वि. विजयनगर विकासखंड रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर में स्थानांतरित करते हुए नवीन पदस्थापना दी गई हैं।

वहीं, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से द्वारिका प्रसाद मिश्रा (व्याख्याता हिंदी) प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी खडगवां को शा.उ.मा.वि. बड़ेसाली विकासखंड खडगवां और बलरामपुर जिले से कुंवर साय व्याख्याता अर्थशास्त्र प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजपुर जिला बलरामपुर को शा.उ. मा.वि. बिहारपुर विकासखंड ओडगी जिला सूरजपुर में तबादला करते हुए नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया हैं।

देखें आदेश की कॉपी –