अम्बिकापुर में गुंडई!… नशा किसका था? पुलिस नंबर वाली गाड़ी का, भाई के पुलिस में होने का, या शराब का?

अम्बिकापुर. सरगुज़ा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में इन दिनों आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बेलगाम हो गए है. और शायद यही वजह है कि आए दिन शहर में बदमाशों का खौफ़ बढ़ रहा है, और जनता के मन से पुलिस के प्रति विश्वास घट रहा है. बता दें कि हाल ही में 22 दिसंबर को शहर के नया बस स्टैंड के समीप गौरवपथ पर आधा दर्जन बदमाशों ने रास्ता रोककर दो युवकों को बेदम पीट दिया था. घटना के दौरान डायल 112 (पुलिस वाहन) भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि घायल युवक को डायल 112 के अंदर से खींचकर बाहर निकाला और फ़िर से पिटाई शुरू कर दी. इस मामले में अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस ने विकास गुप्ता और डायल 112 के आरक्षक अमरजीत सिंह की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसी बीच शहर में बीती रात घटी एक और घटना ने सनसनी फैला दी.

img 20211224 142939882104714128191457175

जानकारी के अनुसार, बीती रात क़रीब 10 बजे अम्बिकापुर शहर के पैकरा पेट्रोल पंप, खरसिया नाका से आगे लक्ष्मी होटल के सामने शाकिब खान नाम का व्यक्ति अपनी पिकअप वाहन बैक कर रहा था. इसी दौरान बगल में खड़ी टाटा सूमो गाड़ी से पिकअप टकरा गई. गौर करने वाली बात है कि सूमो वाहन का नंबर सीजी03/4621 था, जो पुलिस गाड़ी का नंबर है. उक्त सूमो वाहन से रमजान नाम का व्यक्ति उतरा, जो शराब के नशे में धुत्त था. उसके साथ सूमो वाहन में एक ड्राइवर भी था. जो गाड़ी से उतरकर शाकिब खान से गाली गलौज करने लगे. और पहुंच बताने लगे.

img 20211224 14294396818774406033313217

इतने में शाकिब के पापा भी मौके पर पहुंच गए. उनसे भी बदमाश बहस करने लगे, और सूमो गाड़ी के पीछे रखा बांस का डंडा निकालकर मारने लगे. मारपीट में शाकिब के सिर पर चोटें आई. कुछ देर बाद रमजान ने कट्टा निकाल लिया, और मारने की धमकी देने लगा. शाकिब ने बताया कि उसके बाद ड्राइवर सूमो लेकर चला गया. वही घटनास्थल पर कुछ और लोग पहुंच गए. जिन्होंने रमजान को पकड़ा और कट्टा छीन लिया. बताया गया कि आरोपी रमजान इतने नशे में था कि कट्टा नहीं छीना गया होता तो वो उसे चला सकता था. पीड़ित ने बताया कि रमजान का भाई इम्तियाज पुलिस में है, जो मौक़े पर आया और सबको भगाने लगा. जिसके बाद सब लोग भाग गए.

img 20211224 142956747754346603310262793

घटनास्थल पर मौजूद निहाल खान उर्फ बबलू ने बताया कि आरोपियों ने पिकअप वाहन कांच और दो स्कूटी में तोड़फोड़ की. वहीं लाठी से हमले में शाकिब के सिर पर गंभीर चोटें आई. जिसका रात में ही जिला अस्पताल में उपचार कराया गया. वहीं घटना की ख़बर शहर में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी रमजान को गिरफ्तार कर लिया है.

अब बड़ा सवाल ये है कि आरोपी रमजान जिस टाटा सूमो वाहन में सवार था, उसका नंबर सीजी03/4621 है, जो पुलिस को ही एलॉट होता है. इस वाहन पर रमजान कैसे घूम रहा है. इस संबंध में हमने अम्बिकापुर सीएसपी पुष्कर शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया की आरोपी जिस वाहन में सवार था वह कंडम गाड़ी थी, दूसरे ज़िले की गाड़ी थी. कंडम होने के बाद गाड़ी का ऑक्शन किया जाता है, ये ऑक्शन वाली गाड़ी थी. ऑक्शन के बाद गाड़ी का नंबर चेंज होता है. नंबर बदलने में थोड़ा टाइम लगता है. वहीं नंबर बदला नहीं था तो आरोपी गाड़ी लेकर बाहर कैसे घूम रहा है, इस सवाल पर उन्होंने कहा इस विषय पर जांच के बाद ही कुछ कहना उचित होगा.