CG BREAKING: सड़क हादसे में MLA बृहस्पत सिंह के बड़े साले की मौत..बीच रास्ते से वापस लौटे MLA!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह के बड़े साले कामेश्वर सिह की सड़क हादसे में मौत हो गई हैं..और इस घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में शामिल होने अम्बिकापुर रवाना हुए।विधायक सिह वापस रामानुजगंज लौट गए हैं। रामानुजगंज अस्पताल में विधायक समर्थक भी भारी संख्या में मौजूद हैं।

बता दें कि, विजयनगर चौकी क्षेत्र के महावीरगंज में अब से कुछ देर पहले मोटर सायकल व स्कूटी की आमने-सामने हुई भिड़ंत में स्कूटी सवार कामेश्वर सिह की मौके पर ही मौत हो गई हैं। जबकि इस घटना में दो घायल हुए हैं। जिनका उपचार रामानुजगंज अस्पताल में जारी हैं। कामेश्वर सिह विधायक बृहस्पत सिह के बड़े साले थे।

वही, सड़क हादसे की सूचना मिलते ही कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में शामिल होने अम्बिकापुर के लिए रवाना हुए।विधायक बृहस्पत सिह रामानुजगंज लौट गए हैं।