बिलासपुर.. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी पर पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर लिया है..अमित के विरुद्ध भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने मामला दर्ज कराया है..
बता दे की वर्ष 2013 के विधानसभा में अमित जोगी कांग्रेस से मरवाही सीट पर चुनाव मैदान में थे..इस दौरान उन पर भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने आरोप लगाया है की.. अमित ने अपने जन्म स्थान को लेकर निर्वाचन आयोग को भ्रामक जानकारियां दी थी..
दरसल उस चुनाव में अमित की प्रतिद्वंद्वी रही भाजपा के समीरा का आरोप है कि..अमित ने अपना जन्म स्थान अमेरिका के टेक्सास व गौरेला के सारबहरा में होना बताया था..जिस पर समीरा ने अमित जोगी का निर्वाचन निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी..लेकिन पिछले हफ्ते हाईकोर्ट ने उस याचिका को विधानसभा सत्र खत्म होने पर खारिज कर दिया था..और आज उसी मसले को लेकर जिले की गौरेला थाने में अमित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है..