दंतेवाड़ा.. दक्षिण बस्तर के किरन्दुल थाना क्षेत्र के ग्राम गुमियापाल से नक्सलियों द्वारा अपहृत ग्रामीणों में से 1 को नक्सलियों ने छोड़ दिया है..जबकि अब भी 5 युवक नक्सलियों के कब्जे में है..जिसे उनके परिजन जंगलो में तलाश रहे है..
जानकारी के मुताबिक रविवार को बलांगीर एरिया कमेटी के मैनेजर प्रदीप के द्वारा अगवा किये गए 6 ग्रामीणों में से एक ग्रामीण महिला किरण नक्सलियों की कैद से आजाद हो गई है..और उसे आज ही नक्सलियों ने छोड़ दिया है..तथा किरण सकुशल गांव पहुच गई है..
बता दे कि गुमियापाल में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में ढेर हुई 5 लाख की इनामी नक्सली मंगली के पिता विनोद और उसके पति प्रमोद ने ग्रामीणों से मारपीट और उन्हें प्रताड़ित किया था..जिसके बाद पुलिस मुखबिरी के शक में प्रमोद ने 6 ग्रामीणों कस अपहरण कर लिया था..हालांकि नक्सलियों के डर से ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को नही दी थी..