अम्बिकापुर
राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठको में जिला कार्यकारिणी की बैठको को मण्डल स्तर पर आयोजित किये जाने के निर्णय के उपरान्त आज भाजपा सरगुजा जिला कार्य समिति की प्रथम बैठक मण्डल सीतापुर के जनपद सभागार में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व सरगुजा भाजपा प्रभारी सचिदानन्द उपासने के मुख्य आतिथ्य सरगुजा सांसद कमलभान सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री अनुराग सिंह देव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह के विशिष्ठ आतिथ्य व भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। अतिथियों द्वारा महापुरूषों के तैल चित्रों पर दीप प्रज्जवलन के उपरान्त वंदे मातरम् गीत के साथ शुभारंभ हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुये सरगुजा भाजपा प्रभारी श्री सचिदानन्द उपासने ने कहा की भाजपा को जो मिला वह कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम, त्याग व समर्पण के कारण मिला जबकि काग्रेस को सत्ता भी विरासत में मिली और संगठन भी विरासत में मिला। उन्होने मण्डल स्तर पर आयोजित की जाने वाली जिला कार्य समिति की बैठकों के उद्वेश्य पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इन बैठकों के समुद्र मंथन से जो अमृत व मोती निकलेगा, उसका सकारात्मक परिणाम हम सबको भविष्य में देखने को मिलेगा। आगे उन्होने कहा कि मै गर्व व चुनौती दोनो महसूस करता हूं कि मुझे सरगुजा जिले का प्रभारी बनाया गया। अब मेरा दायित्व बनता है कि मैं आपके मण्डल, बुथ, घर और आपके परिवार के सदस्यों तक जांउ और पार्टी के लिये काम करूं।
भाजपा प्रदेश मंत्री अनुराग सिंह देव ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं ने सीतापुर में दिया जलाने का जो कार्य किया था इस बार वर्तमान कार्यकर्ताओं द्वारा सीतापुर में कमल खिलाकर उनके ऋण का भुगतान किया जायेगा। उन्होने कहा कि सरगुजा के कार्यकर्ताओं के अन्दर अदभूत जुझारूपन है। पार्टी के होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम की सफलता उनके जुझारूपन को प्रमाणित करती है। हमें विश्वास है कि यह जुझारूपन, उर्जा व शक्ति चुनाव के समय भी कार्यकर्ताओं में ऐसे ही बनी रहे तो किसी भी दल में ताकत नही कि हमें परास्त कर सके।
सांसद कमलभान सिंह नें कार्यकर्ताओं कि प्रशंसा करते हुये कहा कि आप सबके योगदान से हमें असली लाल किला तक पहुचने का सौभाग्य मिला। हमारा संगठन बुथ, मंडल से लेकर जिला तक जिस प्रकार कार्य कर रहा है उससे चैथी बार सरकार बनना तय है। हमारे पंचो, सरपंचो, जिला, जनपद सदस्यों, अन्य जनप्रतिनिधियों व संगठन के नेताओं को आह्वान करते हुये कहा कि हमारे प्रतिनिधि जितने मजबूत होगें हमारी सरकार भी उतनी मजबूत होगी।
स्वागत उद्बोधन देते हुये भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने विगत दिनो सफलता पूर्वक समपन्न प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिये सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुये कहा कि पार्टी को सरकार में रहने के कारण कार्यकर्ताओं को जनता से सीधे सरोकार रखना पड़ेगा। राजनीति में उम्र कोई मायने नही रखती। उम्र के हिसाब से राजनीति में न कोई छोटा होता है न कोई बड़ा। अपनी-अपनी क्षमता के हिसाब से पार्टी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देती है। आप सबकी संगठन में ईमानदारी से सक्रियता शक्ति केन्द्र से लेकर बुथ स्तर तक एक नई उर्जा डाल सकती है और हम हर बुथ को जीवन्त कर सकते है।
जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह ने कहा कि गांव में बसा अंतिम व्यक्ति ही सरकार बनाता है। हम कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि हम सरकार की योजनाओं को हर महिला, पुरूष, विधवा, गृहणी व विकलांग के रूप में निवासरत अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें। गांव के लोग भोले भाले है वे नमक का कर्ज चौथी बार सरकार बनाकर जरूर उतारेंगे। इससे पूर्व सरगुजा भाजपा प्रभारी श्री उपासने ने मंडलवार सभी मण्डल अध्यक्षों से मण्डल का वृत्त लिया तथा उनके तथा अन्य कार्यकर्ताओं के सुझाव भी आमंत्रित कियें। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला संवाद प्रमुख संतोष दास द्वारा वंदे मातरम् गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से जिला महामंत्री राजकुमार अग्रवाल रामलखन पैंकरा व जिला मंत्री कार्यालय विनोद हर्ष ने व आभार प्रदर्शन जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप सें पी.आर. कश्यप, विजयनाथ सिंह, प्रबोध मिंज, ललन प्रताप सिंह, प्रशांत शंकर त्रिपाठी, अम्बिकेश केशरी, अभिमन्यु गुप्ता, लेखराज अग्रवाल, हरपाल सिंह भामरा, राजा राम भगत, गोपाल राम, विनोद हर्ष, संतोष दास, अजय प्रताप सिंह, तजेन्दर बग्गा, विद्यानन्द मिश्रा, जनमेजय मिश्रा, शकुन्तला पाण्डेय, किरण मिश्रा, मंजुषा भगत, सावित्री जयसवाल, दिनेश साहू, बृजकिशोर पाण्डेय, राजकुमारी मरावी, अमरेश राजवाड़े, निरू मिस्त्री, सनियारो भगत, दीपेन्द्र पुरिया, रोशन गुप्ता, अनिल अग्रवाल, मनोज गुप्ता, संजय बोडा, रमेश जयसवाल, राजबहादुर शास्त्री, उमेष अग्रवाल, अनिल सिंह, रामलखन मंहत, जितेश्वर पाठक, सरजू यादव, वैभव सिंह, उमाशंकर उपाध्याय, राधेष्याम सिंह ठाकुर, सुभाष अग्रवाल, पन्नालाल राजवाड़े, निशांत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।