बिलासपुर..राज्य में दो चरणों के विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद अब 11 दिसम्बर को मतगणना होनी है..जिसका इंतजार लोगो को है…इसी बीच कांग्रेस ने वीवीपीएटी मशीन की पर्चियों के आधार पर मतगणना कराने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है..
दरसल प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री गिरीश देवांगन ने ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ की आशंका को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है..और अब कांग्रेस वीवीपीएटी मशीनों के पर्ची के जरिये मतगणना करवाना चाहती है..
बता दे की प्रदेश में 12 नवम्बर को 18 सीटों और 20 नवम्बर को 90 सीटों के लिए मतदान हुए थे..जिसके बाद से ही प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम में बंद ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को घेरने की कोशिश की थी..