छत्तीसगढ़ की बिलासपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने दयालबंद से दो युवकों को 340 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पकड़ा। दोनों इन्हें बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में खड़े थे। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिरों की सूचना के आधार पर की।
दयालबंद स्कूल के पास दो युवक प्रतिबंधित कफ सिरप रखकर बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। नारकोटिक्स सेल व सिटी कोतवाली पुलिस ने दयालबंद स्थित गुरुनानक स्कूल दयालबंद के पास जाकर दोनों युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम राजू शंकर (22 वर्ष) व दूसरे ने मोहन यादव (21 वर्ष) बताया। राजू शंकर दयालबंद व मोहन लिंगियाडीह सरकंडा का रहने वाला है। उनके पास एक बोरा था। इसकी तलाशी ली गई तो उसमें प्रतिबंधित कफ सिरप मिला। राजू शंकर के घर के पीछे से भी कफ सिरप बरामद किया गया।