छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) में बाघ के शावक का शव मिला है। शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। मौत के कारणों का अभी खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शिकार की वजह से शावक की मौत हुई है। सूचना मिलने के बाद सीसीएफ सहित वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं वन विभाग के अफसर अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अचानकमार टाइगर रिजर्व के वन विकास निगम क्षेत्र के टिंगीपुर जंगल में शावक का शव मिला है। कक्ष क्रमांक-94 में ग्रामीणों ने बाघ का शव देखा, जिसकी जानकारी बीट गार्ड और रेंजर को दी गई। अफसरों को सूचना मिली तो अचानकार टाइगर रिजर्व के अधिकारियों सहित बिलासपुर वन मंडल के अफसर जंगल में गए हैं। बाघ के शावक की जो तस्वीर सामने आई है, उससे यही अनुमान लगाया जा रहा कि शव कई दिन हो गए हैं। ऐसे में टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।