बिलासपुर। जिले में सोमवार को हुए बड़े हादसे में एक स्कूल में आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गई। 8 अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे बर्न यूनिट और बाकी घायल स्कूली बच्चों को सिम्स के पीडियाट्रिक में भर्ती किया गया है। घटना सीपत थाना क्षेत्र के मचखंडा गांव का है, जहां आज देर शाम अयूब खान उच्चतर माध्यमिक शाला में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। 9 स्कूली बच्चे आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक छात्र कक्षा 6वीं का स्टूडेंट था। अन्य बच्चे गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। इसमें भी एक बच्चे की हालत नाजूक बताई जा रही है। घटना के बाद शहर व स्थानीय विधायक शैलेश पांडेय और डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने सिम्स अस्पताल पहुंच घायल बच्चों का हाल-चाल जाना। साथ ही डॉक्टरों व प्रशासन को बेहतर उपचार के साथ शासन से सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। घायल बच्चों को बर्न यूनिट में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है।