Action Against Teachers: छत्तीसगढ़ में टीचरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई सालों से स्कूल नहीं आ रहे..लेकिन उठा रहे तनख्वाह, 20 टीचर्स और एंप्लॉयस को बर्खास्तगी का नोटिस

बिलासपुर. Action Against Teachers: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्कूल शिक्षा विभाग लापरवाह और मनमानी करने वाले शिक्षकों (Teacher) के खिलाफ कार्रवाई के मूड में है। कई शालाओं से 20 शिक्षक और कर्मचारी को नोटिस जारी किया है। ये शिक्षक लंबे समय से स्कूल से बिना सूचना के गायब हैं। इन शिक्षकों की लिस्ट बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) ने बिलासपुर कलेक्टर (District Magistrate) को सौंपा है। कलेक्टर के आदेश पर लगभग 20 शिक्षकों और कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। इनमें 13 शिक्षक 3 साल से अधिक समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं। वहीं, 7 शिक्षक एवं कर्मचारी 3 साल से कम अवधि से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को इसे लेकर टाइम लिमिट की बैठक की। बैठक में जिला कलेक्टर को उनके निर्देशों के अनुरूप नदारद शिक्षकों की सूची सौंपी गई। कलेक्टर अवनीश शरण ने तीन साल से अधिक अवधि से गायब शिक्षकों की सेवा समाप्ति के लिए अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा तीन साल से कम अवधि वाले कर्मियों पर भी कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इनमें से कुछ शिक्षक तो दस-दस, ग्यारह-ग्यारह साल से बिना सूचना के स्कूल से गायब हैं। इससे स्कूल की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के अधिकतर स्कूलों में कई ऐसे शिक्षक हैं, जो कई सालों से स्कूलों से गायब है। उन्हें बाकायदा तनख्वाह मिल रहा है। इसके अलावा कुछ ऐसे शिक्षक हैं वो तीन साल से ज्यादा समय से स्कूल नहीं पहुंचे है। इसके अलावा शिक्षा विभाग के कर्मचारी और कई शिक्षक 3 साल से कम समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। इस तरह की प्रवृत्ति वाले टीचर और अधिकारी कर्मचारियों पर अब कलेक्टर ने डंडा चलाना शुरु कर दिया है। इन्हें सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, बिल्लीबंद (कोटा) के शिक्षक बत्तीलाल मीणा 11 साल से स्कूल नहीं गए लेकिन ये वेतन ले रहे हैं। वहीं, मनोरमा तिवारी रिस्दा 10 साल से स्कूल नहीं गई। प्रेमलता पाण्डेय नवागांव 9 साल से स्कूल नहीं गई। राकेश उरांव दर्रीघाट 8 साल तो वहीं अल्का महतो फरहदा 7 साल से स्कूल नहीं गई। नलिनी अग्रवाल दर्रीघाट 6 साल तो दिव्यनारायण रात्रे 6 साल से स्कूल नहीं गई। स्टेनली मार्क एक्का तिफरा 5 साल तो बसंत कुमार लकड़ा ओखर 5 साल से स्कूल नहीं गए। ऐसे और भी कई शिक्षक हैं, जो स्कूल नहीं जाते थे। हालांकि उनके खाते में वेतन का पैसा पहुंच जाता था। इन सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है।

इन्हें भी पढ़िए – अब टीचर बनने के लिए करना होगा नया कोर्स, अगले साल से बीएड का कोई रोल नहीं.!

Chhattisgarh Budget 2024: बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खोला विभिन्न विभागों में 3660 पद नौकरियों का पिटारा, जानिए डिटेल

Success Story: छत्तीसगढ़ में शिमला मिर्च की खेती कर दो दोस्तों ने झंडे गाड़ दिए, सालभर में 50 लाख से अधिक कमाई; अब लाख रुपए महीने वाली नौकरी छोड़ने की है तैयारी

PM Kisan Samman Nidhi 16th installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त लेना है तो फटाफट करवा लें ये जरूरी काम, नहीं तो अटक सकता है पैसा