कोंडागांव. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने जारी लॉकडाउन के बीच लोगो को बेहतर स्वस्थ सुविधा मुहैया कराने के लिए कोंडागॉव जिला में संचालित 102 महतारी एक्सप्रेस की टीम हर चुनौतियो का सामना कर लोगो को आपातकालीन सेवा का लाभ पहुंचा रहा है. आज ऐसा ही प्रकरण ग्राम बिवला ब्लाक मकड़ी जिला कोंडागॉव क्षेत्र में देखने को मिला जहाँ गर्भवती महिला के घर महतारी एक्सप्रेस 102 संजीवनी बन कर पहुँचा.
ग्राम बिलवा की एक महिला के प्रसव पीड़ा को देखकर ईएमटी अजय निर्मल ने अपने सूझबूझ का परिचय देकर घर में प्रसव कराना उचित समझा और मितानीन उर्मिला बाई के सहयोग से घर पर सुरक्षित प्रसव कराया गया. ईएमटी अजय निर्मल ने बताया महिला ने लड़की को जन्म दिया है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है. डिलवरी कराने के बाद सब सेन्टर ( वेलनेश सेन्टर ) में शिप्ट किया गया है. इस दौरान 102 पायलेट जयपाल पटेल भी उपस्थित थे.