रायपुर। आप योग्य बनिये, सफलता जरूर मिलेगी। सफलता के पीछे भागिये मत और ना ही तनाव लीजिये। आजकल युवा तनावपूर्ण जीवन जी रहे हैं। कुछ युवा तनाव के कारण ड्रग्स और अन्य नशा लेने लगते हैं। जो उनके करियर के साथ जीवन को भी बर्बाद कर देता है। जब भी तनावपूर्ण क्षण आएं तो अपनी समस्या परिवार से शेयर जरूर कीजिये। उक्त बातें डीजीपी डीएम अवस्थी ने एनआईटी रायपुर द्वारा ड्रग्स के दुष्प्रभावों पर आयोजित वेबिनार के दौरान कहीं।
श्री अवस्थी ने कहा कि युवाओं के आदर्श नेता जी सुभाष चंद्र बोस होने चाहिये। जिन्होंने कभी भी विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत नहीं हारी। अंग्रजों के खिलाफ लड़ाई के लिये उन्होंने इंडियन सिविल सर्विस से इस्तीफा तक दे दिया था। युवाओं में नेता जी जैसा जोश होना चाहिये। युवाओं को तनाव के दौरान भी नशे से दूर ही रहना चाहिये। ये आपके नर्वस सिस्टम को समाप्त कर देता है। जब भी अकेलापन महसूस करें, अपने माता-पिता परिवार से जरूर चर्चा करें। मुसीबत के समय परिवार ही साथ देता है। माता-पिता को भी बच्चों की भावनाएं समझनी चाहिये। बच्चों के लिये समय देना चाहिये। उन्हें अपना दोस्त समझेंगे तभी वे अपनी बातें आपसे शेयर करेंगे।