कुख्यात सरगना शराब तस्कर मनीष सोनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस के डर से छिपा था यहां

राजनांदगांव। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेन्ज विवेकसनंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी०श्रवण, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन के निर्देशन एंव एसडीओपी खैरागढ जी०सी० पति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष शेन्डे के नेतृत्व में 15 जनवरी को 01:30 बजे मुखबीर से सूचना प्राप्त मिली कि एक सफेद रंग की सफारी क्रं० CG04/KV/1007 से तीन लोग मध्यप्रदेश निर्मीत शराब पांडुरना म०प्र० से लेकर डोंगरगढ़ होते हुये खैरागढ की ओर से नंदनी अहिवारा जिला दुर्ग की ओर जाने वाली है। सूचना पर वाहन CG04/KV/1007 को रोका गया।

गाडी मे सवार देव प्रकाश साहू, आन्नद केरकटटा को पकडा गया। तीन लोगो में से एक व्यक्ति कमलजीत सिंह मौके से अंधेरा का लाभ उठाकर फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेकर कार्यवाही कर आरोपी देवप्रकाश साहू से अपराध में प्रयुक्त सफारी क्रं0 CG04/KV/1007 मे 25 पेटी गोवा स्प्रीट अंग्रेजी व्हीस्की प्रत्येक पेटी मे 50 नग पौवा शीलबंद हालत में प्रत्येक मे 180एमएल भरा हुआ कुल 1250 नग पौवा जुमला 225 बल्क लीटर शराब कीमती करीबन 1.62500-रू० का जप्त कर आरोपी देवप्रकाश साहू, आनंद केरकेट्टा एवं फरार आरोपी कमलजीत सिंह, मनीश सोनी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान गिर० आरोपीयो द्वारा प्रकरण मे फरार आरोपी मनीष सोनी द्वारा उक्त शराब मंगाया जाना 05 पेटी शराब को मनीष सोनी द्वारा ग्राम पचपेडी मे उतरवाना बताये थे। प्रकरण के आरोपी का पतातलाश ग्राम द्वारा मोहारा मे किया गया। जंहा आरोपी के भिलाई कातूलबोड मे रहना पता चलने पर आरोपी मनीष सोनी पिता परमानंद सोनी उम्र 32 वर्ष साकिन मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव वर्तमान पता मुकाम साई मंदिर के पास कातूलबोड़ थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को 22 जनवरी को उसके किराये के मकान दुर्ग से हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर 05 पेटी अंग्रेजी गोवा स्प्रीट व्हीस्की शराब जुमला 250 पौवा प्रत्येक में 180 एमएल शराब भरी हुई कुल 45 ब्लक लीटर कीमती 32500/- रुपये का आरोपी के निशानदेही पर ग्राम पंचपेडी नीलगिरी नर्सरी के झाडी से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर खैरागढ़ पेश किया गया है।

जंहा से न्यायलय के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पूर्व भी थाना डोगरगढ़ के म०प्र० निर्मित शराब तस्करी के मामले में आरोपी है जो कि पैरोल रहते हुए घटना का अंजाम दिया है। अरोपी को पकड़ने मे प्र०आर० आशीष वर्मा, गन्नूलाल साहू की भूमिका सराहनीय रही है।