बस्तर आर्ट, ऑनलाईन बिजनेस की उपलब्धि, 3 महीने में ही देश भर से आने लगी मांगे

राज्य के ट्राइबल आर्ट को देश भर में पहुंचाने के लिए रायपुर के दो युवाओ द्वारा सुरु किया गया मिसन अब रंग लाने लगा है। वे आदिवासी कलाकारों को एक नया प्लेट फार्म मुहैया करा रहे है। यह बिजनेस 3 महीने पहले सुरु किया गया था जिसमे – कोंडागांव, बस्तर और रायगढ़ के लगभग 30 कलाकार जुड़ चुके है। साथ ही उनके परिवार वाले भी इस बिजनेस से जुड़ चुके है यानि की 150 लोग इसमें जुड़े है। एनआईटी रायपुर के पासआउट 25 वर्षीय अंकेर बंजारे तथा बेंगलूर से पासआउट 25 वर्षीय अभिनव सतपथी ने मिलकर हैंडमेड हैण्डक्राप्ट आईटम की ऑनलाइन बिक्री की शुरुआत की है
दोनों ने एक ही वेबसाइट से कार्य सुरु किया है। जिसके जरिये बस्तर आर्ट के गिफ्ट आइटम, होम डेकोर ,और ज्वेलरी आइटम ऑनलाइन डिस्प्ले करते हुए बेचीं जा रही है। यहां 100 रूपए से लेकर डेढ़ लाख तक के प्रोडक्ट उपलब्ध है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही अमेरिका में भी इसकी ऑनलाइन बिक्री का काम सुरु किया जाएगा।