किसानों की जमीन बंजर बनाने का खेल..सरगुजा में था नकली खाद गोदाम…

अम्बिकापुर

देश दीपक “सचिन”

अम्बिकापुर में खाद की कालाबाजारी का रैकेट चला रहे सरगना के मुख्य गोदाम में छापा मारा है,, आनंद फर्टीलाइजर के नाम पर नकली खाद बनाने का काम किया जा रहा था,,लिहाजा कृषी विभाग व अम्बिकापुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अंबिकापुर के सांडबार स्थित गोदाम में छापा मारा जहा पर दस हजार पैक बोरे और लगभग सात ट्रक खुला नकली खाद पाया गया, जिसकी बाजार की कीमत करोडो में आंकी जा रही है,,

दरअसल आनंद फर्टीलाइजर कंपनी को बार बार बाजार में यह शिकायत मिल रही थी की बाजार में उनका खाद नकली मिल रहा है, जिस पर पिछले कई दिनों से आनंद फर्टीलाइजर के कर्मचारी ही इस गोरख धंधे की पताशाजी कर रहे थे,,जिसके बाद नकली खाद बेचने वालो के जरिये पता करते हुए इस धंधे के सरगना संदीप अग्रवाल का पता चला और सांडबार रोड स्थित गोदाम का पता भी आनंद फर्टीलाइजर के कर्मचारियों ने ही लगाया,, जिस पर सिकायत करने के बाद कृषी विभाग अम्बिकापुर और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से दबिस देते हुए मौके से दस हजार बोरी नकली खाद व लगभग सात ट्रक कच्चा माल बरामद किया है,,

वही पुलिस की टीम जब इस गोदाम में छापा मारने पहुची तो वहा काम कर रहे कर्मचारी मौके से फरार हो गए, और इस गोरख धंधे का मुख्य आरोपी संदीप अग्रवाल भी फिलहाल फरार है,, कृषि अधिकारी ने बताया की कोयले की डस्ट में केमिकल मिलाकर यह खाद बनाया जाता था,, मिट्टी के मोल मिलने वाले कोयले की डस्ट को बाजार में करोडो के दाम बेच कर किसानो की जेबे खाली करने का काम वर्षो से जिले में चल रहा था, जिस पर आज तक प्रशासन अनजान था, लेकिन आनंद फर्टीलाइजर कंपनी की सतर्कता से इस काले कारोबार का खुलासा हो सका है,

गौरतलब है की एक ओर सूबे में किसान कर्ज के बोझ तले मर रहा है,, आये दिन किसानो के आत्महत्या के किस्से आम हो चुके है,, वही दूसरी ओर पैसो के भूखे भेड़िये संभाग मुख्यालय में प्रशासन की नाक के नीचे किसानो को बर्बाद करने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे है,, बहरहाल इस बड़ी कर्यवाही के बाद शायद अब इन कालाबाजारियो के हौसले पस्त हो सकेंगे…