नंगे पांव सत्याग्रह ने केंद्र सरकार द्वारा विदेशी अनुदानों के लिए पारित संसोधनों का किया स्वागत!

अम्बिकापुर. नंगे पांव सत्याग्रह ने केंद्र सरकार द्वारा विदेशी अनुदान हेतु पारित संशोधनों के समस्त प्रावधानों को गैर शासकीय संगठन हितैषी बताया है। ठीक इसके विपरीत दिल्ली स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से विदेशी अनुदान प्राप्त करने की अनिवार्यता को अव्यवहारिक बताया है एन जी ओ पदाधीकारीयों हेतु आधार कार्ड कि अनिवार्यता बिल्कुल सही है। विदेशी सहायता से मिली रकम से आफिस के खर्चे की सीमा घटाकर तीस प्रतिशत करना भी स्वागतेय हैं, इसे शासकीय कार्यालयों में भी लागु किया जाना चाहिए। सरकारी अधिकारियो को विदेशी धन लेने पर रोक लगाने का प्रावधान दिल को छू लेने वाला है, फिल्मी कलाकारों व राजनेताओं पर भी विदेशी धन लेने पर बंदिशें होनी चाहीए।

नंगे पांव सत्याग्रह ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को इन एतिहासिक संशोधनों हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इन संशोधनों को छत्तीसगढ़ एन जी ओ जगत हेतु लाभकारी बताया है, साथ ही विदेशी अनुदान व चांदी को भारतीय स्टेट बैंक की दिल्ली शाखा से लेने की आनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की है।

भारत कि आजादी में स्वयंसेवी संगठन का ही योगदान रहा है, किसी राजनैतिक दल का नहीं। अतः स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) की मात्रा को नजरअंदाज नही किया जाना चाहीए।