यहाँ बापू के हाथ नहीं है सलामत. और आज है गाँधी जयंती

कोंडागांव. प्रदेश मे एक तरफ़ महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर प्रदेश सरकार राज्य में कई तरह-तरह के आयोजन कर रही हैं. गाँधी जी के नाम पर प्रदेशवासियों के हित में कई योजनाओं की तस्तरी प्रशासन के माध्यम से परोसी रही है. लेकिन यहाँ उसी गाँधी जी की प्रतिमा की अनदेखी शासन-प्रशासन का मुंह चिढ़ा रहा है.

दरअसल, प्रदेश के कोंडागांव जिले के नेशनल हाइवे 30 के पास बहीगांव में गांधी जी के पदचिन्हों पर चलने के लिए बहीगांव पंचायत के भवन के सामने लगाई गई महात्मा गाँधी की प्रतिमा खंडित पड़ी हुई है. लेकिन उस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. वहीँ आज पुरे देश में महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. और ऐसे में इस गांव में खंडित पड़ी गाँधी जी की प्रतिमा, गाँधी जी के नाम पर योजनाओं की बौछार करने वाली सरकार और प्रशासन का मुंह चिढ़ा रही है.