बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के एक शिक्षक को टेलीग्राम पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है..और सम्बंधित शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है..
गौरतलब है कि जिले में जिला प्रशासन व यूनिसेफ के तत्वाधान में “सींख” कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है..और सींख कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए मौजूदा दौर में विभागीय टेलीग्राम में सींख बलरामपुर नामक ग्रुप क्रियाशील है..जिसमें बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम डुमरखोला के सहायक शिक्षक (एल.बी. ) बृजेश कुमार गुप्ता ने ‘बेकार’ शब्द का प्रयोग किया था..जिसके बाद डीईओ बी.एक्का ने सहायक शिक्षक (एल.बी.) बृजेश गुप्ता को निलंबित कर दिया है!..