बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..मानसून से पहले मौसम के बदलते करवट की भेंट आज मुख्यालय के एसडीएम दफ्तर का छज्जा, शेड व एसडीएम का सरकारी वाहन चढ़ गया..गनीमत यह रहा कि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई..दरअसल हुआ यह कि दोपहर बाद आज फिर मौसम ने करवट बदली..तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई..इसी बीच लगभग 4 से 4:30 के मध्य बलरामपुर एसडीएम दफ्तर का छज्जा भरभरा कर वाहन रखने के शेड में जा गिरा..जिससे शेड के नीचे खड़े एसडीएम का सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया!..
बहरहाल जिस दरम्यान यह घटनाक्रम हुआ उस दौरान एसडीएम अमित श्रीवास्तव रोज की तरह कार्यालयीन कार्यो का निपटारा कर रहे थे..और जैसे ही उन्हें जानकारी मिली ..उन्होंने फौरी तौर पर मलबा हटाने के निर्देश देते हुए..उच्चाधिकारियों की इस सम्बंध में जानकारी दी!..
बता दे कि, बलरामपुर मुख्यालय में एसडीएम दफ्तर का खुद का भवन नही है..तहसील दफ्तर में ही एसडीएम का दफ्तर का संचालन किया जा रहा है..और ठीक तहसील दफ्तर के बगल में एसडीएम दफ्तर के भवन का कार्य निर्माणाधीन है..