10 से 12 नवम्बर तक आयोजित होगा बिहान मेला.. महिलाएं कर सकेंगी सामग्री विक्रय

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम परियोजना के अंतर्गत उत्पाद विक्रय प्रदर्शनी तथा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय बलरामपुर के ब्लॉक कॉलोनी में पानी टंकी के पास 10 से 12 नवम्बर प्रातः 11 बजे से रात 8 बजे तक महिला समूहों द्वारा उत्पादित विभिन्न सामग्रियों का विक्रय किया जाएगा। वहीं 10 नवम्बर को युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

जिले में बिहान के एसवीइपी परियोजना के अंतर्गत महिला उद्यमी विभिन्न आजीविकमूलक गतिविधियों से जुड़कर रोजगार प्राप्त कर रही है। प्रदर्शनी में महिला उद्यमियों द्वारा मसाला, साबुन, तेल, कपड़ा, मास्क, सेनेटाइजर, चूड़ी एवं श्रृंगार सामग्री, बर्तन, बच्चों के खिलौने तथा दीपावली के सजावटी समानो का विक्रय किया जाएगा। एसवीइपी परियोजना के अंतर्गत महिलाओं में उद्यमिता विकास के लिए अनेको प्रयास किये जा रहे हैं।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीष एस ने बताया कि महिलाओं को बिहान के अंतर्गत मंच प्रदान किया जा रहा है जिसमें वे अपने सामग्रियों का विक्रय कर सकेंगी। उन्हें यहां प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा। साथ ही लाईवलीहुड काॅलेज बलरामपुर द्वारा कैरियर काउंसलिंग तथा रोजगार मेला आयोजित की जायेगी।