इमरान रजा की रिपोर्ट
बलरामपुर / बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अन्तर्गत वन भूमि का वन अधिकार पट्टा वितरण किया गया है। ऐसे वन अधिकार पट्टा धारियों के प्रमाण पत्रों में एकरूपता लाने हेतु 09 जनवरी को कलेक्टर सभाकक्ष मंे कलेक्टर डाॅ.सी0आर0 प्रसन्ना की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में कलेक्टर ने वितरण किए गये वन अधिकार पट्टों को एकत्रित कर डिजीटलीकरण कर वेबसाईट में अपलोड करने व वन अधिकार पट्टाधारियों को प्रमाण पत्र वितरण प्रक्रिया में सरलीकरण हेतु राजस्व विभाग, वन विभाग, आदिवासी विकास, साक्षर भारत व जनपद स्तर के नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर ने बताया कि डिजीटलीकरण कर वेबसाईट में अपलोड करने से अगर कभी हितग्राही का पट्टा गुम जाता है तो उसे द्वितीय प्रति देने की प्रक्रिया में सरलता होगी। उन्होंने जारी किये गये वन अधिकार पट्टे को एकत्रित करने हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। इसके तहत् जिला अंतव्यवसायी अधिकारी का कंट्रोल रूम के माध्यम से समस्त जनपद स्तरीय दल एवं ग्राम पंचायत दल में समन्वय करना, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार व नायब तहसीलदार समस्त ग्राम पंचायतों में 18 एवं 19 जनवरी को कोटवारों के माध्यम से ग्राम वासियों को सूचित करेंगे। आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, ए0पी0सी, बी0ई0ओ0 व बी0आर0सी0 को समस्त विद्यालयों में 19 एवं 20 जनवरी को समस्त विद्यालयों में रैली निकालकर बैनरों एवं पोस्टरों के माध्यम से वन अधिकार पट्टा हेतु अभियान चलाया जाएगा। उप संचालक पंचायत समस्त सरपंच एवं ग्राम सचिव को उपरोक्त कार्यों में मदद करने एवं ग्राम पंचायत में अनिवार्य रूप से उपस्थिति सूनिश्चित करेंगे। सहायक परियोजना अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) समस्त ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत स्तर पर दल के साथ उपस्थित कराना सूनिश्चित करेंगे। डी0पी0ओ0/बी0पी0ओ डीएलएमए समस्त क्षेत्रवासियों को प्रेरकों के माध्यम से 18 एवं 19 जनवरी को रैली निकालकर बैनरों एवं पोस्टरों के माध्यामों से वन अधिकार पट्टा संबंधित जागरूकता अभियान चलायेंगे तथा दिनांक 20 को संबंधित ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर एवं आवश्यकतानुसार भ्रमण कर समस्त जानकारी एकत्रित करेंगे। इस बैठक में वन मण्डलाअधिकारी मो0 शाहिद, परियोजना निदेशक श्री आर0के0खुंटे, समस्त अनुविभागीय अधिकारी(रा0), सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, साक्षर भारत के जिला परियोजना अधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा साक्षर भारत के विकासखण्ड परियोजना अधिकारी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।