बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पंचायत शिक्षकों हेतु 2.82 करोड़ पुनराबंटित

अम्बिकापुर
जिला पंचायत सरगुजा द्वारा बलरामपुर – रामानुजगंज जिले के आदिम जाति कल्याण विभागान्तर्गत ग्रामीण एवं नगरीय निकाय में कार्यरत पंचायत शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु चतुर्थ किश्त के रूप में कुल 2 करोड़ 82 लाख 23 हजार तीन सौ उन्तालीस रूपए पुनराबंटित किया गया है।
जिला पंचायत द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पंचायत शिक्षकों के नवम्बर माह तक के वेतन भुगतान हेतु 2 करोड़ 60 लाख 85 हजार रूपए पुनराबंटित किया गया है।  जनपद पंचायत बलरामपुर के  मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पंचायत कर्मियों के वेतन भुगतान हेतु 50 लाख 77 हजार रूपए, राजपुर जनपद के सीईओ को 48 लाख 77 हजार, वाड्रफनगर हेतु 57 लाख 23 हजार, शंकरगढ़ हेतु 47 लाख 80 हजार एवं कुसमी जनपद सीईओ को पंचायत कर्मियों के वेतन हेतु 56 लाख 88 हजार रूपए का पुनराबंटन किया गया है।
नगरीय क्षेत्र में कार्यरत पंचायत शिक्षकों के वेतन हेतु राजपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 1 लाख 86 हजार, वाड्रनगर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 4 लाख 52 हजार 339 एवं कुसमी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पंचायत शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु 15 लाख रूपए का पुनराबंटन किया गया है।