बलरामपुर…पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने आज बलरामपुर थाने में दरबार लगाया..और बलरामपुर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों से मुखातिब हुए…
दरसल यह पहला मौका था जब पुलिस कप्तान टीआर कोशिमा ने बलरामपुर थाने में पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना..पुलिस कप्तान कोशिमा आज बलरामपुर थाने के वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुँचे थे..इस दौरान पुलिस अधीक्षक को थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों ने प्रधान आरक्षक चन्द्रकुमार राजपूत के नेतृत्व सलामी दी…पुलिस अधीक्षक ने आर्म्स एम्युनेशन रजिस्टर समेत थाने के समस्त रिकार्डो का निरीक्षण किया…
वही पुलिस अधीक्षक ने कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत किये गए कार्यो के सम्बंध में जानकारी ली..उन्होंने बढ़ते अपराधों के ग्राफ पर लगाम लगाने पुलिसकर्मियों को टिप्स भी दिए..
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक सीताराम ध्रुव,उप निरीक्षक श्रवण चौबे,सउनि एस के सिंह, सउनि शांति लाल कुजूर समेत पुलिसकर्मी मौजूद थे…