बलरामपुर / छ0ग0 शासन के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री रामसेवक पैकरा ने आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक लेकर विभाग में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। बैठक मंे जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा नेताम, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, पुलिस अधीक्षक जी0एस0दर्रो, वनमण्डलाधिकारी मो0शाहिद, अपर कलेक्टर एम0के0मंधानी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
श्री पैकरा ने विभिन्न विभाग की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को शासन की योजनाओं पर ध्यान देते हुए व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही साथ ही विभागीय अधिकारियों से जमीनी क्षेत्र में जाकर अपने कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए और समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी से क्षेत्र में आम नागरिकों से बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की जानकारी दी तथा इस पर कन्ट्रोल करने के निर्देश देते हुए इसमें सुधार लाने को कहा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत चल रहे सभी कार्य समय पर पूर्ण करने तथा कार्यों का मूल्यांकन करते हुए कार्यरत मजदूरों को समय पर मजदूरी भुगतान के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से जिले में जितने भी खराब हैण्डपम्प हैं और जो सुधारने योग्य हैं उन्हें शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए। राशन कार्ड बनाने की शिकायत पर चर्चा करते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी राशन कार्ड गलत तरीके से बन गया है उन्हें नियमानुसार काट कर पात्रता रखने वाले हितग्राहियों का राशन कार्ड तैयार करें। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी से विभाग द्वारा वितरित की जाने वाली रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने निर्माण एजेंसियों सिंचाई विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, लोक निर्माण विभाग में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उसे समय पर व गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व व आदिवासी विकास के अधिकारियों से जाति व निवास प्रमाण पत्र तैयार करने में हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए सरलीकरण करने की बात कही। प्रतापपुर क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से हो रही जनहानि से बचाव हेतु विभागीय अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने की बात कही तथा फसल नुुकसान का मुआवजा समय पर देने को कहा। साथ ही तेंदूपत्ता बोनस की राशि का वितरण जन प्रतिनिधियों से कराने को कहा। उद्योग विभाग के अधिकारी से जिले में उद्योग एवं सेवा ईकाई स्थापित करने हेतु की गई कार्यवाही की जानकारी ली तथा सभी विकासखण्ड के हितग्राहियों को इसका लाभ देने को कहा। पुलिस विभाग के अधिकारियों से थाने में जो भी शिकायत आए उसे निष्पक्ष होकर जांच करने के निर्देश दिए।