बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) जिले के ग्राम बरदर हायर हाई स्कूल स्कूल में आज उस समय अप्रत्याशित घटना घट गई जब स्कूली छात्र छात्राओं ने प्राचार्य आर व्ही राय की मौजूदगी में स्कूल में ताला जड़ दिया,तथा जिला शिक्षा अधिकारी आई पी गुप्ता को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे,स्कूली छात्र -छात्राओं का आरोप है कि प्राचार्य मनमाने ढंग से शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से कुछ ज्यादा शुल्क ले रहे है, इस दौरान जनभागीदारी समिति के सदस्य और जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव भी स्कूल पहुँच गए, यही नही इस समूचे मामले की जानकारी कलेक्टर अवनीश कुमार शरण को भी दी गई।
वही कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद जिला शिक्षा अधिकारी आई पी गुप्ता , राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के विनोद गुप्ता, स्कूल पहुँचे और छात्र छात्राओं को समझाइश देकर स्कूल का ताला खुलवाया, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल स्वयं मामले की जांच करने का आस्वासन दिया ,तब कही जाकर स्कूल का ताला खुल पाया।
स्कूल पहुँचे जिला शिक्षा अधिकारी को प्राचार्य नहीं दे पाए आवश्यक दस्तावेज..
ज्ञातव्य है कि स्कूल में सांस्कृतिक शुल्क,परीक्षा शुल्क,छात्र कल्याण शुल्क,इसके अलावा अन्य शुल्क शासन द्वारा निर्धारित किया जाता है,और उसी के आधार पर स्कूली छात्र छात्राओं से लिया जाता है,लेकिन प्राचार्य के द्वारा बरदर हाई स्कूल में छात्र छात्राओं से अधिक शुल्क लिया गया,जिसकी शिकायत लगातार छात्र छात्राओं और पालको के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा की गई थी,तथा कार्यवाही नही होने पर स्कूली विद्यार्थियों ने आज स्कूल में ताला लगा दिया था।
हाईस्कूल बरदर में आर व्ही राय वर्ष 2015 से प्राचार्य के रूप में पदस्थ है,यही नही स्कूली विद्यार्थियों का आरोप है कि वे नियमित रूप से स्कूल नही आते है,तब जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को फटकार लगाई है,और स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा से आवश्यक शुल्क के रूप में ली गई राशि का पुख्ता रसीद की मांग की लेकिन प्राचार्य महोदय मौके पर किसी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध नही करा पाये।