बलरामपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय आह्वान पर जिला केंद्र बलरामपुर में छात्रावास संपर्क चलाई गई संपर्क में पहुंचे जिला सह संयोजक उपेन्द्र यादव ने बताया कि बाबा साहब अम्बेडकर के विचारों को जनजाति भाइयों तक व राष्ट्र के प्रति सांकल्पित होकर काम करने का उद्देश्य लेकर व छात्रवास में रहने वाले भाइयों का दुख: सुख जानने का अभविप सभी हॉस्टलों में पहुच रही है ।
प्रदेशकार्य कारिणी सदस्य अजय यादव ने बताया कि छात्रावास में जनजाति भाइयों के लिये चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं व अच्छी शिक्षा व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ हमें समाज हित व राष्ट्र हित की भी चिंता करनी है छात्र कल नही आज का नागरिक है, उन्होंने 10 वीं 12 वी बोर्ड परीक्षा हेतु शुभकामनाएँ दिए, इससे पहले अभाविप ने रामानुजगंज, रामचंद्रपुर, व जिले के सभी छात्रावास में जा चुकी है। संपर्क अभियान के दौरान आशीष गुप्ता,अमित गुप्ता , मनीष सिंह, रोहन गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।