अम्बिकापुर (निलय त्रिपाठी) बतौली पुलिस ने एटीएम फ्राड करने वाले दो भाइयो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है… दरअसल रोहित और भुवनेश्वर यादव नाम के दो भाई लम्बे समय से एटीएम के जरिये लोगो को ठगने का काम कर रहे थे. तभी ठगे गए लोगो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सरगुजा पुलिस अधीक्षक राधेश्याम नायक ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी, यह टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू के नेतृत्व में कई दिनों से मामले की पड़ताल कर रही थी.. इसी दौरान सीतापुर के जिस एटीएम् से ठगी की गई थी पुलिस ने वहा के सीसीटीव्ही फुटेज निकाले और फुटेज से संदिग्धों की फोटो निकला ली गई.. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने एटीएम के आस पास सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया था कई दिनों की मेहनत के बाद आखिर आज आरोपी फिर नए शिकार की तलास में एटीएम में आये और पुलिस ने उन्हें वही पर पकड़ लिया..
पकडे गए आरोपियों से पूछताछ करने पर पहले तो उन्होंने सच बताने में आनाकानी की लेकिन सीसीटीव्ही फुटेज दिखाने के बाद उनके हौसले पस्त पड़ गए और फिर आरोपियों ने सारी सच्चाई खुद पुलिस को बताई और अपना गुनाह क़ुबूल किया.. दरअसल ये दोनों भाई सीतापुर के एटीएम के आस पास खड़े रहते थे और किसी बुजुर्ग आदमी के आने का इन्तजार करते थे जैसे ही बुजुर्ग आदमी पैसे निकालने के लिए एटीएम में प्रवेश करता पीछे से ये दोनों भाई भी अन्दर चले जाते और बुजुर्ग के एटीएम का पिन कोड देख लेते थे इसके बाद किसी तरह पुराने एटीएम से बुजुर्ग के एटीएम को बदल दिया जाता था.. ऐसा करते हुए इन दोनों आरोपी भाइयो ने प्रार्थी गुरबसाय के खाते से 68500 रुपये, हरिहर राम के खाते से 9500 रुपये और कैलाश राम के खाते से 98000 रुपये कुल 176000 रुपये निकल कर गबन किया था.. फिलहाल पुलिस की मेहनत से आरोपी पुलिस हिरासत में है और आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है..