कांग्रेस का मैनपाट दौरा..मौत पर राजनीति कांग्रेस की फितरत : अखिलेश

प्रेस रिलीज जारी कर भाजपा ने जारी किया बयान

अम्बिकापुर

भारतीय जनता पार्टी जिला सरगुजा ने मैनपाट में कथित उल्टी दस्त से हुई मौत पर कांग्रेसी नेता कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में बनी कमेटी द्वारा झुठी जांच कर ढ़ोंग करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेष सोनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि मौत पर राजनीति करना कांग्रेस की पुरानी फितरत है। पूर्व में भी अविभाजित सरगुजा में रिबई पण्डो को मृत बताकर कांग्रेसी नेता भूख से मौत की ओछी राजनीति कर चुके हैं। आगे उन्होंने कहा है कि मैनपाट में हुई सभी मौतों को कांग्रेस की जांच कमेटी द्वारा उल्टी दस्त से हुई मौत बताकर आम जनता में भ्रम फैलाने की कोषिष की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रत्येक मौत की अलग अलग सुक्ष्म जांच के उपरांत दी गई जानकारी के अनुसार सभी मौतें अलग अलग बिमारीयों के कारण हुई है। आगे उन्होंने कहा है की स्थानीय कांग्रेसी विधायक प्रषासनिक मंचों पर तो प्रषासन के त्वरित राहत कार्यवाही की प्रषंसा करते हैं परंतु जांच कमेटी के सामने गैर प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों का प्रषासन के विरूद्ध बयान कराकर दोहरा मापदण्ड अपनाते हैं।

स्थानीय विधायक सीतापुर द्वारा पुरे घटनाक्रम में स्थानीय जनता को राहत पहुंचाने के लिए विधायक जनसंपर्क निधी से व व्यक्तिगत रूप से क्या प्रयास किया गया यह भी आम जनता जानना चाहती है। आगे उन्होंने जांच कमेटी द्वारा स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर की संवेदनषीलता व कर्मठता के कारण ही सरगुजा जैसे पिछड़े व आदिवासी जिले में मेडिकल कालेज खुलना संभव हो सका है। उनके नेतृत्व में प्रषासन व स्वास्थ्य विभाग डोर टु डोर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही है तथा जगह जगह स्वास्थ्य षिविर लगाए गए हैं। आगे उन्होने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जी की तारीफ तो स्वयं विधानसभा नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेसी नेता भी खुले मंचों से कर चुके हैं। ऐसे में जांच कमेटी के सामने स्थानीय विधायकों द्वारा दोहरा चरित्र अपनाकर आम जनता को गुमराह करने का प्रयास करना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। भारतीय जनता पार्टी जिला सरगुजा कांग्रेसी नेताओं से अपील करती है कि वो मौत पर राजनीति करना छोड़ राजनीति से उपर उठकर प्रभावित जनता को राहत पहुंचाने में प्रषासन की मदद करे।