बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवकुमारी आयाम व राजेश यादव तथा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रभुराम भगत को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है..
दरअसल छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवम्बर को होना है..और आज शाम 5 बजे तक प्रचार -प्रसार का शोर थम गया है..प्रत्याशी डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान में जुट गए है..इसी बीच भाजपा प्रदेश कार्यालय ने बलरामपुर जिले के दो जिला उपाध्यक्षों सहित एक प्रदेश कार्य समिति सदस्य को पार्टी से 6 साल के निष्कासित कर दिया है..
बता दे कि जिन तीन नेताओ पर पार्टी ने कार्यवाही की है..उनमें प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाली भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवकुमारी आयाम तथा सामरी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रभुराम भगत शामिल है..जिन्हें पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है..इसके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव प्रचार करने पर निष्कासित किया गया है..हालांकि राजेश यादव के प्रति विरोधी गतिविधियों को लेकर एक ऑडियो भी सामने आया था..जिसको स्थानीय भाजपा के नेताओ ने दबाने का भरसक प्रयास भी किया था..लेकिन उन्हें कामयाबी नही मिल सकी थी..और पार्टी ने अब इस नेता को 6साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है!..