छत्तीसगढ़: गांव में घुस आए दो जंगली हाथी, गन्ने के खेत में जमाया डेरा, देखिए Video

अनिल उपाध्याय
सीतापुर से फटाफट न्यूज के लिए

अम्बिकापुर. Elephant: सरगुजा जिले के सीतापुर इलाके में दल से बिछड़कर दो जंगली हाथी गांव में घुस आए है।दिनदहाड़े गांव में हाथियों के आने से लोगो मे हड़कंप मच गया है। मौके पर मौजूद वन अमला जंगली हाथियों पर नजर जमाये हुए हैं। मामला सीतापुर वनपरिक्षेत्र का है।

Random Image

इस हाल में मिले गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड, जिसने देखा बंद कर ली आंखें, वारदात की हर तरफ हो रही चर्चा

ग्राम पेटला (कुम्हारपारा) में दल से बिछड़े दो जंगली हाथी गाँव में घुस आए है। दिनदहाड़े गांव में घुसे हाथियों ने गन्ने की फसल में डेरा जमा लिया है। जहाँ वो गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा रहे है। जंगली हाथी के गांव में घुस आने से लोगो मे हड़कंप मच गया है।

सुप्रीम कोर्ट से आसाराम को नहीं मिली राहत, सजा माफ करने की याचिका पर आया ये फैसला

मौके पर डटे वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हाथियों पर नजर जमाये हुए है। इस दौरान वो लोगो को हाथी से बचाव एवं दूर रहने की समझाइश दे रहे है।

Lok Sabha Elections: बीजेपी जल्द जारी करेगी पहली लिस्ट, CEC की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर

देखिए वीडियो –